तीन वार्ड पार्षद पद के लिए आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

जिले के तीन निकाय क्षेत्रों तीन वार्ड पार्षद पद पर उपचुनाव के बाद आज यानी सोमवार को मतों की गिनती होगी

By DHIRAJ KUMAR | June 29, 2025 9:24 PM

लखीसराय.

जिले के तीन निकाय क्षेत्रों तीन वार्ड पार्षद पद पर उपचुनाव के बाद आज यानी सोमवार को मतों की गिनती होगी. इसके लिए प्रशासनिक सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतगणना डायट कॉलेज में सुबह सात बजे से ही शुरू कर दी जायेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी का परिणाम दोपहर तक घोषित कर दिया जायेगा. मतगणना को लेकर उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो चुकी है. चुनाव में कुल आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य अजमा रहे हैं. जिसमें लखीसराय नगर परिषद के एक वार्ड से चार एवं सूर्यगढ़ा व बड़हिया के एक-एक वार्ड से दो-दो उम्मीदवार अपना-अपना भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं. सबसे दिलचस्प लखीसराय नगर परिषद के वार्ड संख्या सात का चुनाव है. इस वार्ड में पूर्व उपसभापति प्रो सुनील कुमार, वर्तमान में आठ नंबर के वार्ड पार्षद पति अजय यादव एवं समाजसेवी सह आरटीआई कार्यकर्ता संजय प्रजापति चुनाव लड़े हैं. फिलहाल चुनाव के मतगणना के बाद ही वार्ड नंबर सात के वार्ड पार्षद के सेहरा किसके सिर पर होगा, यह बात आज यानी सोमवार को साफ हो जायेगा. वहीं सूर्यगढ़ा एवं बड़हिया में दो-दो उम्मीदवार होने के कारण लोगों द्वारा अनुमान लगा लिया गया है की कौन जीतेगा और कौन हारेगा.

दोपहर में ही विजेता का चेहरा हो जायेगा साफ

मतगणना दोपहर से ही पूर्व ही समाप्त होने की संभावना जतायी जा रही है. तीनों वार्ड 52, 54 एवं 55 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. जिससे कि जाहिर है कि लगभग ढाई हजार तक तीनों वार्ड में वोटिंग हुआ है. मतगणना के लिए लगभग 30 कर्मी से अधिक लगाये जायेंगे. ईवीएम में मतगणना का कार्य तुरंत हो जाता है. जिससे कि अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर पूर्व हो मतगणना का कार्य कर लिया जायेगा.

बोले एसडीओ

एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतगणना हॉल में कैंडिडेट के अलावा उनके साथ उनके एक-दो सहयोगी रह सकते हैं. हाॅल से दो सौ मीटर की दूरी तक निषेधाज्ञा धारा लागू रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है