सीओ एवं अमीन 15 दिनों के भीतर कार्यों में लायें तेजी, लंबित मामलों का करें निष्पादन : डीएम
सीओ व अमीन 15 दिनों के भीतर कार्यों में लायें तेजी, लंबित मामलों का करें निष्पादन : डीएम
बैठक के दौरान डीएम ने की राजस्व प्रशासन से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा डीएम ने जमाबंदी, म्यूटेशन, भूमि सुधार व अन्य राजस्व संबंधी मामलों की अद्यतन स्थिति की ली जानकारी लखीसराय. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में किया गया. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में राजस्व प्रशासन से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना व लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देना था. बैठक में जिले के सभी अंचलाधिकारियों व अमीनों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने जमाबंदी, म्यूटेशन, भूमि सुधार एवं अन्य राजस्व संबंधी मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि कुछ अंचलों में कार्यों की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों एवं अमीनों को निर्देश दिया कि वे 15 दिनों के भीतर कार्यों में तेजी लाकर लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि राजस्व से जुड़े कार्य आम जनता से सीधे जुड़े होते हैं, अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर विशेष जोर दिया. बैठक में निर्देश दिया गया कि जमाबंदी, भूमि सुधार, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा टू, महा अभियान सहित अन्य अभियानों को प्रभावी ढंग से लागू किया जाय. इसके लिए प्रत्येक अंचल में विशेष टीम का गठन कर अभियान मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मौजा-वार भूमि अभिलेखों का अद्यतन, ऑनलाइन म्यूटेशन, आधार सीडिंग, तथा अन्य ई-गवर्नेंस से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि यदि सभी संबंधित पदाधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें, तो दिसंबर माह तक लखीसराय जिले की राज्य स्तरीय रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया जा सकता है. उन्होंने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा प्रगति रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, सहित जिले के सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, अमीन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
