profilePicture

केंद्रीय योजनाओं की दो दिनों में दें रिपोर्ट : डीएम

केंद्रीय योजनाओं की दो दिनों में दें रिपोर्ट : डीएम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 15, 2025 6:51 PM
an image

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कहा गया कि केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक की जायेगी. जिसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की केंद्र सरकार की योजनाओं के दो दिनों में एक रिपोर्ट तैयार करें. जिसके बाद समीक्षात्मक बैठक से पूर्व रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध करा दें. जिससे कि बैठक में योजनाओं की समीक्षा आसान से किया जाय. बैठक में कहा गया कि सभी प्रखंड में चल रहे केंद्र सरकार के पीएम आवास योजना, मनरेगा, सोलर लाइट समेत कृषि, गव्य, पशुपालन, भूमि संरक्षण समेत अन्य विभाग में केंद्र सरकार की योजना चल रही है. जिसकी समीक्षा आगामी दिन किया जाना है. दिशा की बैठक डीडीसी सुमित कुमार, सीएस डॉ वीके सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version