थानों की कार्यशैली पर अब सीधी नजर, एसपी ने शुरू किया विशेष निरीक्षण
जिले में पुलिसिंग को धारदार बनाने व थानों की जवाबदेही तय करने के लिए एसपी अजय कुमार ने सोमवार से विशेष निरीक्षण अभियान की शुरुआत कर दी
एसपी ने बीरूपुर थाना में पहुंच एसपी ने किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान एसपी ने जनता दरबार लगा सुनी लोगों की शिकायतें
बड़हिया. जिले में पुलिसिंग को धारदार बनाने व थानों की जवाबदेही तय करने के लिए एसपी अजय कुमार ने सोमवार से विशेष निरीक्षण अभियान की शुरुआत कर दी. अभियान का आगाज बीरूपुर थाना से हुआ, जहां एसपी ने औचक निरीक्षण कर थाने की व्यवस्था, केस डायरी, लंबित मामलों की स्थिति और जनसुनवाई प्रणाली की बारीकी से जांच की. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने बताया कि दिसंबर माह में वे सभी थानों का निर्धारित तिथियों पर निरीक्षण करेंगे. उनका फोकस थानों की कार्यकुशलता, पुलिस कर्मियों के आचरण, विधि-व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों, अभिलेख रखरखाव और शिकायतों के निपटान की गति पर रहेगा. हर निरीक्षण के दौरान जनता दरबार भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें एसपी सीधे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे. उन्होंने कहा कि थानों में पारदर्शिता बढ़ाना और पुलिस-जन संवाद को मजबूत करना इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है. बीरूपुर में आयोजित जनसंवाद के दौरान कई स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं. एसपी अजय कुमार ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पुलिस विभाग का मानना है कि इस अभियान से थानों की कार्यप्रणाली में सुधार आयेगा और जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत होगा.
—————————————————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
