खावा राजपुर पंचायत में चेचक का बढ़ रहा प्रकोप, 35 लोग संक्रमित
खावा राजपुर पंचायत में चेचक का बढ़ रहा प्रकोप, 35 लोग संक्रमित
मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खावा राजपुर पंचायत के खावा चंद्रटोला वार्ड संख्या आठ में चेचक का प्रकोप बढ़ रहा है. उक्त गांव के शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद, वार्ड 8 के वार्ड सदस्य शंकर महतो, सोमर बिंद, विजय कुमार, रितेश कुमार, महेश कुमार राजीव कुमार इत्यादि कई लोगों ने बताया कि करीब एक पखवाड़े से गांव के इस वार्ड में चेचक से 40 वर्षीय प्रमोद कुमार, 30 वर्षीय आरती कुमारी, आठ वर्षीय स्नेहा कुमारी, 16 वर्षीय अनिता कुमारी सहित लगभग 35 लोग संक्रमित हो गये हैं. बताया गया कि चेचक के बड़े घाव से संक्रमित हैं और रोज इसका संक्रमण से का प्रकोप लोगों में बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग से उक्त पोषक क्षेत्र के लोगों ने चेचक को रोकथाम का उपाय करने की मांग की है. सीएचसी सूर्यगढ़ा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर ने कहा कि चेचक के संभावित मरीजों की जानकारी मिली है. आशा कार्यकर्ता को घर घर भेजकर जांच करायी जा रही है. प्रभावित लोगों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भेजकर जांच कराने का निर्देश दिया गया है. जरूरत हुई तो मेडिकल टीम गांव भेजकर जांच कर इलाज कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
