प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा में विज्ञान प्रदर्शनी

प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा में विज्ञान प्रदर्शनी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 29, 2025 9:44 PM

प्रदर्शनी में आयुष, अंकित, राजू व गुड्डू की टीम को मिला प्रथम पुरस्कार

कजरा. प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने वैज्ञानिक माॅडलों और नवाचारों से सभी को प्रभावित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने माॅडल प्रस्तुत किये, साथ ही कक्षा 9वीं के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, एसएसबी के इंस्पेक्टर, शिक्षक गुरुदेव प्रसाद मालाकार, सुनील कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व प्लस टू शिक्षक शांतनु कुमार के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया. वहीं चल रहे प्रदर्शनी के माॅडल का मूल्यांकन निर्णायक मंडल राजीव कुमार, राजन झा, सोनम कुमारी, सुनील कुमार चौधरी व अवनीश कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम में छात्रों द्वारा कई बेहतर माॅडल बनाये गये, जिसमें न्यूक्लियर पावर प्लांट, पवन चक्की, न्यूरॉन संरचना तथा डीएनए मॉडल जैसे आकर्षक एवं ज्ञानवर्द्धक माॅडल प्रस्तुत कर वैज्ञानिक सिद्धांतों को सरल रूप में समझाया. मॉडल बनाने वाले छात्रों में बेहतर मॉडल वाले छात्र को पुरस्कृत किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार आयुष कुमार, अंकित कुमार, राजू कुमार एवं गुड्डू कुमार की टीम को मिला. जबकि दूसरा पुरस्कार उपासना, सपना, मनीषा, जूली एवं नंदिता टीम को मिला व तीसरा पुरस्कार से अनुपमा, मनीषा एवं शिवानी टीम अपने नाम किया. प्लस टू उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच का विकास करना और उन्हें आधुनिक विज्ञान के प्रति जागरूक बनाना था. इस प्रदर्शनी को देखने आसपास के विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावे पहाड़ों के तलहटी में बसे विद्यालय के छात्र-छात्रा इस प्रदर्शनी में पहुंच प्रदर्शनी को सराहना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है