जल जीवन हरियाली क्विज में नरोत्तमपुर कजरा की सपना रहीं अव्वल
जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन में शुक्रवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के जल-जीवन-हरियाली मिशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
-बिलौरी के चरनजीत को द्वितीय व भवानीपुर के सुधांशु को मिला तृतीय स्थान
-जल संरक्षण से ही सुरक्षित होगा भविष्य: डीएम
-खेल भवन में आयोजित हुआ जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता
लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित खेल भवन में शुक्रवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के जल-जीवन-हरियाली मिशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से चयनित 56 छात्र-छात्राओं ने जल-जीवन-हरियाली व पर्यावरण विषय पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट दिया. डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, डीपीओ समग्र शिक्षा नीलम राज एवं नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा की छात्रा सपना रानी ने प्रथम, उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौरी के चरनजीत कुमार ने द्वितीय तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघड़ी भवानीपुर के सुधांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम के द्वितीय चरण में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार, डीइओ यदुवंश राम आदि ने पौधे में जल अर्पण कर किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएम श्री मिश्र ने कहा कि जल संरक्षण आज के समय की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है. जल संरक्षण से ही देश व समाज का भविष्य सुरक्षित हो सकता है. मौके पर डीएम व डीडीसी के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया. जल जीवन हरियाली क्विज में जिला स्तर पर अव्वल दस स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व नवपौध देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. क्विज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगामी छह जनवरी को पटना में आयोजित जल जीवन हरियाली दिवस के राजकीय समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षक गोविंद कुमार, अभिषेक कुमार, स्मृति कुमार, आलोक झा, संजू कुमारी आदि उपस्थित थे.
———————————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
