अशोक धाम मंदिर परिसर में तीन से 11 जनवरी तक रामकथा

अशोक धाम मंदिर परिसर में तीन से 11 जनवरी तक रामकथा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 23, 2025 6:30 PM

डीएम ने अशोक धाम मंदिर परिसर में बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा

मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का दिया निर्देश

लखीसराय. प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर के समीप आगामी तीन जनवरी से कथावाचक श्री मोरारी बापू के रामकथा के आयोजन को लेकर मंगलवार को अशोक धाम मंदिर परिसर डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक के उपरांत डीएम व एसपी अजय कुमार के द्वारा आयोजन स्थल का भी निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली गयी. बैठक में अशोक धाम में तीन से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली श्री मोरारी बापू की रामकथा के सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण व आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गयी. बैठक में संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन व आयोजन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में डीएम ने कहा कि रामकथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है, ऐसे में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो. उन्होंने मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने, नियमित रूप से कचरा उठाव व स्वच्छता बनाये रखने का निर्देश दिया. साथ ही पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव व मच्छर नियंत्रण के लिए नियमित फॉगिंग कराने पर बल दिया. बैठक में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, खराब लाइटों की शीघ्र मरम्मत व अतिरिक्त लाइट लगाने के निर्देश दिये. अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड की तैनाती, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता व आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखने को कहा. बिजली विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जेनरेटर की उपलब्धता रखने का निर्देश दिया. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिस बल की तैनाती, पुलिस स्काउट एवं स्वयंसेवकों की व्यवस्था व ट्रैफिक पुलिस की स्पष्ट ड्यूटी लगाने पर सहमति बनी. यातायात को सुचारू रखने के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करने व वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने पर भी चर्चा की गयी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में चलंत शौचालय, पीने के पानी के लिए टैंकर, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र व एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया. इस दौरान डीएम व एसपी के साथ उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने रामकथा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. डीएम ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का निर्देश दिया, ताकि मोरारी बापू की रामकथा का आयोजन शांतिपूर्ण, सुरक्षित व श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन सके. बैठक में एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा शशि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है