सब्जी उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष बने राजेश व सचिव राजीव
सब्जी उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष बने राजेश व सचिव राजीव
बड़हिया. प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड की नवनिर्वाचित प्रबंध समिति को मंगलवार को औपचारिक रूप से प्रमाण पत्र प्रदान कर जिम्मेदारियां सौंपी गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ प्रतीक कुमार ने सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर किसानों के हित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, किसानों व ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित सदस्यों का फूल-मालाओं से स्वागत कर उत्साह जताया. जानकारी के अनुसार समिति के चुनाव की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन सभी 12 पदों के लिए उतने ही नामांकन प्राप्त होने के कारण चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी. पूरी समिति निर्विरोध गठित हो गयी. समिति के अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सिंह मंटू, उपाध्यक्ष दीपक कुमार व सचिव राजीव कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके अलावा प्रबंध समिति में चंदन कुमार, मो. इस्लाम, सतीश चंद्र पांडेय, शीतल पासवान, जंगली राम, विजय तांती, सुनीता देवी, सरिता देवी और पिंकी कुमारी को शामिल किया गया है. प्रमाण पत्र वितरण समारोह में अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मंटू ने कहा कि सब्जी उत्पादक सहयोग समिति किसानों को संगठित कर उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का प्रभावी माध्यम बनेगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सब्जी उत्पादक किसानों को बेहतर बाजार, कोल्ड स्टोरेज, आधुनिक भंडारण व्यवस्था व उन्नत खेती तकनीक उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर प्रयास कर रही है. समिति के गठन से छोटे किसानों को भी अपनी उपज का उचित मूल्य मिलने की संभावना बढ़ेगी. उधर, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गठित दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों का चुनाव भी हाल ही में संपन्न हो चुका है. दरियापुर, इंदुपुर, ज्वास, खुटहाडीह, प्रतापपुर, बहादुरपुर व भाटटोला लक्ष्मीपुर से क्रमशः संजय सिंह, विजय कुमार, वेदव्यास सिंह, सुरेश सिंह, राहुल कुमार, गोपाल सिंह और सुनील कुमार को अध्यक्ष चुना गया है. हालांकि दुग्ध उत्पादक समितियों के नवनिर्वाचित सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र वितरण की प्रक्रिया अभी शेष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
