प्रतिमा विसर्जन का रूट चार्ट थाने को उपलब्ध करायें पूजा समिति
टाउन थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी की अध्यक्षता में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी
लखीसराय.
टाउन थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी की अध्यक्षता में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. थानाध्यक्ष ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापना एवं दशहरा मेला आयोजन को लेकर अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त कर ले. बैठक में प्रतिमा विसर्जन का रूट चार्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन आदि को लेकर जानकारी लिया गया. साथ ही पूजा समिति के सदस्यों निर्देश दिया गया कि पूजा पंडाल में अथवा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे नहीं बजायें, क्योंकि डीजे बजाने पर न्यायालय द्वारा पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. लोगों से अपील की गयी कि कहीं भी अगर असामाजिक तत्वों की गतिविधि देखें तो अविलंब पुलिस को सूचना दें. पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी करने, पूजा पंडाल एवं आसपास पूजा समिति के वालंटियर की तैनाती आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि दशहरा मेला के दौरान पुलिस चौकसी को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा. मौके पर अपर थानाध्यक्ष राज कुमार, पुअनि रवि कुमार, दानिश इकबाल, मोहन ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
