पंचायतवार समस्याओं पर मंथन, हर माह होगी समन्वय बैठक : एसडीओ

पंचायतवार समस्याओं पर मंथन, हर माह होगी समन्वय बैठक : एसडीओ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 24, 2025 6:27 PM

एसडीओ ने बीआरसी भवन में बैठक कर पंचायत स्तर की समस्याओं व योजनाओं पर की चर्चा

बड़हिया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में बुधवार को पंचायत स्तर की समस्याओं व योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बताया गया कि यह बैठक मुंगेर प्रमंडल आयुक्त के निर्देश पर आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता एसडीओ प्रभाकर कुमार ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक का उद्देश्य पंचायतों में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को समझना और विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था. बैठक की शुरुआत में बीडीओ प्रतीक कुमार ने एसडीओ को पौधा भेंट कर स्वागत किया. इसके बाद उपस्थित जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर पंचायतवार समस्याओं पर चर्चा की गयी. कृषि, जीविका, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, स्वच्छता, मनरेगा, पीएचईडी, पशुपालन सहित सभी विभागों से जुड़े मुद्दे सामने आये. धान अधिप्राप्ति, कृषि बिजली, खराब ट्रांसफार्मर, नंगे तार, मनरेगा कार्यों में दिक्कत, मिड-डे मील की गुणवत्ता, जर्जर विद्यालय भवन, अस्पताल में संसाधनों की कमी, कस्तूरबा विद्यालय, नल-जल, आंगनबाड़ी, सोलर लाइट और पेयजल संकट जैसे विषयों पर जनप्रतिनिधियों ने विस्तार से अपनी बातें रखीं. बैठक में किसानों को वितरित किये जाने वाले टमाटर बीज के पंचायतों तक न पहुंचने का मामला भी उठा, जिस पर एसडीओ ने जांच टीम गठित कर जांच के निर्देश दिये. वहीं बिजली विभाग ने शेष नंगे तारों को शीघ्र बदलने का भरोसा दिलाया. अंत में एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि पंचायतों में समन्वय और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए इस तरह की बैठकें अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब प्रत्येक माह सभी प्रखंडों में ऐसी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में उठी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारी पंचायतों का भ्रमण करेंगे और जिन मामलों का निष्पादन स्थानीय स्तर पर संभव नहीं होगा, उन्हें वरीय अधिकारियों के पास भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है