प्रशांत किशोर पहुंचे खुटहा चेतन टोला, लोगों का जताया आभार
प्रशांत किशोर पहुंचे खुटहा चेतन टोला, लोगों का जताया आभार
बड़हिया. प्रखंड के चेतन टोला खुटहा में शनिवार की शाम प्रकाश सिंह के घर पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पंचायत चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. जन सुराज अभियान की शुरुआत लखीसराय के चेतन टोला उठा में कैंप लगाकर हुई थी. उसमें प्रकाश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान और सहयोग रहा था. जो आगे चलकर लखीसराय में एक सफल अभियान के तौर पर देखा गया. विगत दिनों प्रशांत किशोर के लखीसराय पहुंचने पर लोगों की भीड़ उनके समर्थन में दिखी थी. जिसे लेकर प्रशांत किशोर द्वारा प्रकाश सिंह के घर पर जाकर उनको धन्यवाद दिया गया एवं उनके उनके घर पर चाय व भोजन किया. कार्यक्रम में प्रशांत किशोर के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता विजय, अभियान संयोजक लखीसराय लब आनंद एवं लखीसराय पार्टी संगठन के जिलाध्यक्ष अमित सागर, महासचिव महेश प्रसाद यादव, युवा अध्यक्ष दिनेश यादव उर्फ कस्तूरी रंजन, प्रवक्ता टुनटुन प्रसाद सिंह, कार्यालय प्रभारी पिंटू कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में हलसी प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
