पीटीईसी व सीटीई संस्थान हवेली खड़गपुर से लौटे प्रक्षिणार्थी शिक्षक

लखीसराय जिले से करीब तीन सौ प्राथमिक शिक्षक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा सात दिसंबर को शाम पीटीईसी एवं सीटीई हवेली खड़गपुर गये थे

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 13, 2025 5:58 PM

प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान रखता है हवेली खड़गपुर प्रशिक्षण संस्थान: भारती

हलसी. लखीसराय जिले से करीब तीन सौ प्राथमिक शिक्षक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा सात दिसंबर को शाम पीटीईसी एवं सीटीई हवेली खड़गपुर गये थे. समग्र शिक्षा के निदेशानुसार सतत व्यवसायिक योजना के तहत संचालित सेवाकालीन पांच दिवसीय आवासीय (वर्ग 3-5) प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शिक्षक वहां पहुंचे थे. जो प्रशिक्षण प्राप्त कर शनिवार को अपने मूल विद्यालय लौट गये. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पीटीईसी एवं सीटीई की सारी व्यवस्था उत्तम थीं, चाहे वो पीटी की हो, चेतना सत्र हो, प्रशिक्षण प्राप्त करना हो, खेल-कूद का हो, नाश्ता-भोजन का हो या आवासन का हो सभी में अति उत्तम व्यवस्था थी. प्रशिक्षु शिक्षक सह शिक्षक संघ के राज्य स्तरीय नेता बिपिन बिहारी भारती ने बताया कि संस्थान के प्राचार्य मनोज कुमार के कुशल प्रबंधन के कारण ही ये व्यवस्था अच्छी रही हैं. सबसे बड़ी बात तो यह है कि प्रत्येक ग्रूप में हरेक घंटी एक ही पाठ पढ़ाया जाता है, जबकि प्रशिक्षक अध्यापक अलग-अलग होते हैं. आवासन प्रबंधन के लिये छात्रावास प्रभारी के नेतृत्व में 24 घंटा छात्रावास परिचारी की नियुक्ति की गयी है. प्रतिदिन चेतना सत्र के बाद 10 मिनट सभी व्याख्याताओं की मीटिंग आयोजित की जाती है. जिससे एक समय में प्रत्येक सत्र में समान गतिविधियां संचालित हो सके. भारती ने कहा कि वे स्वयं चार-पांच ट्रेनिंग संस्था का अनुश्रवण करेंगे और यदि त्रुटि या कमी दिखाई पड़ेगी तो आवश्यक सुझाव देंगे तथा हवेली खड़गपुर के प्राचार्य व प्राध्यापक की व्यवस्था के विषय में अपनी भावना से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव व अन्य पदाधिकारी को अवगत करायेंगे.

————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है