बकाया मानदेय की मांग को लेकर गार्डों ने दिया पीएचसी के समक्ष धरना
पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के गार्डों के द्वारा अपनी बकाया मानदेय एवं एपीएफ को लेकर पीएचसी चानन के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया गया
चानन. पीएचसी एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के गार्डों के द्वारा अपनी बकाया मानदेय एवं एपीएफ को लेकर पीएचसी चानन के प्रांगण में एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना दे रहे लोगों ने बताया कि उन लोगों का मानदेय विगत छह माह से नहीं मिला है. जिससे वे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो गया. इसके अलावा कई समस्या उत्पन्न होने लगी है. धरना को देखते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ विनय कुमार के द्वारा धरना दे रहे सभी गार्डों से 10 दस दिन का समय लेते हुए समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया. डॉ कुमार के द्वारा समझाने-बुझाने पर धरना को समाप्त किया गया. मौके पर अशोक कुमार, सुनील कुमार सिंह, अनीश कुमार, विकास कुमार, मुस्कान कुमार, गीता देवी, उषा देवी, रानी देवी, रेणु देवी सहित अन्य गार्ड उपस्थित थे. ——————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
