जवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा सात केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न
जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई
परीक्षा के दौरान 2263 परीक्षार्थी रहे उपस्थित, 687 रहे अनुपस्थित
लखीसराय. जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. प्रशासनिक सख्ती और केंद्राधीक्षकों की सतर्कता के बीच कुल 2950 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें से 2263 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि 687 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सरकारी हसनपुर हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर कुल 266 परीक्षार्थियों में से 198 उपस्थित और 68 अनुपस्थित रहे. पुरानी बाजार हाई स्कूल लखीसराय में सर्वाधिक 767 परीक्षार्थियों में से 562 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए और 205 अनुपस्थित रहे. महिला विद्या मंदिर हाई स्कूल परीक्षा केंद्र पर कुल 494 परीक्षार्थियों में से 401 उपस्थित रहे जबकि 93 अनुपस्थित रहे. श्री दुर्गा हाई स्कूल लखीसराय में 418 में से 260 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 158 अनुपस्थित पाये गये. श्री रामेश्वर सिंह हाई स्कूल बालगुदर में कुल 552 परीक्षार्थियों में से 450 ने परीक्षा दी और 102 अनुपस्थित रहे. श्री दुर्गा गर्ल्स हाई स्कूल लखीसराय में 238 में से 203 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 35 अनुपस्थित रहे.जबकि मिडिल स्कूल बालगुदर लखीसराय में कुल 215 परीक्षार्थियों में से 189 ने परीक्षा दी और 26 अनुपस्थित पाये गये. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी प्रतिवेदन के अनुसार सबसे ज्यादा बच्चे राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर से अनुपस्थित रहे. जबकि सबसे कम परीक्षार्थी मध्य विद्यालय बालगुदर से अनुपस्थित हुए. अनुपस्थिति के मामले में दूसरे नंबर पर श्री दुर्गा उच्च विद्यालय रहा जहां से 158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.——————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
