समर्पण, ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के कारण शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न: डीएम
डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संग्रहालय में शनिवार को बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन के उपरांत डी-ब्रीफिंग सह सम्मान समारोह का किया गया
कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस बल एवं प्रशासनिक टीम के समन्वित प्रयासों की एसपी ने की प्रशंसा
उत्कृष्ट, निष्ठापूर्ण एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संग्रहालय में शनिवार को बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के सफल आयोजन के उपरांत डी-ब्रीफिंग सह सम्मान समारोह का किया गया. यह कार्यक्रम लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में योगदान देने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रति आभार एवं सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, सभी संबंधित वरीय नोडल व नोडल पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया. डी-ब्रीफिंग सत्र के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2025 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. निर्वाचन के दौरान अपनायी गयी रणनीतियों, कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ व्यवस्था, शांतिपूर्ण मतदान, मतदाताओं की भागीदारी, तकनीकी नवाचारों तथा प्रशासनिक समन्वय पर प्रकाश डाला गया. साथ ही, भविष्य में निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं सुचारू बनाने के लिए उपयोगी सुझाव भी साझा किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सिनेमा के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चर्चित फिल्म “न्यूटन” का प्रदर्शन किया गया. इस फिल्म के माध्यम से निष्पक्ष निर्वाचन, मतदान के महत्व तथा चुनाव कर्मियों की भूमिका को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रेरणा मिली. मौके पर बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के दौरान उत्कृष्ट, निष्ठापूर्ण एवं अनुकरणीय कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्मानित कर्मियों को बधाई देते हुए कहा गया कि उनके समर्पण, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही जिले में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी. वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस बल एवं प्रशासनिक टीम के समन्वित प्रयासों की प्रशंसा की. इस अवसर पर सभी कोषांगों के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित रहे.
———————————————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
