अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तिहार

थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के नेतृत्व में मानिकपुर थाना के पुलिस ने मानिकपुर गांव में हत्या मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया

By DHIRAJ KUMAR | June 1, 2025 11:49 PM

सूर्यगढ़ा. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार के नेतृत्व में मानिकपुर थाना के पुलिस ने मानिकपुर गांव में हत्या मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त के घर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मानिकपुर गांव में 27 नवंबर 2024 को इसी गांव के रहने वाले हरि महतो के पुत्र अनेक उर्फ निक्कू महतो की हत्या हुई थी. उक्त मामले में मानिकपुर निवासी ब्रह्मदेव महतो के पुत्र पप्पू महतो को आरोपित किया गया था. मामले को लेकर मानिकपुर थाना में कांड संख्या 94/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या मामले के फरार अभियुक्त पप्पू महतो के खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा इश्तिहार निर्गत किया गया था. जिसे रविवार को उसके घर ढोल बजवाकर तामिला किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है