एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत वन परिक्षेत्र, वन प्रमंडल मुंगेर की ओर से सोमवार को विवेकानंद आवासीय विद्यालय पीरीबाजार में वृहद पौधारोपण किया गया
पीरीबाजार. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत वन परिक्षेत्र, वन प्रमंडल मुंगेर की ओर से सोमवार को विवेकानंद आवासीय विद्यालय पीरीबाजार में वृहद पौधारोपण किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्रा के बीच वन विभाग कजरा से वनरक्षी पदाधिकारी विपिन कुमार द्वारा सभी को पौधा वितरित किया गया है. मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक निगम सिंह उर्फ निलेश ने कहा कि “वृक्ष हमें जीवनदायिनी प्राणवायु प्रदान करते हैं, उनकी रक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है. यदि हम आज पेड़ लगायेंगे तो कल हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहेंगी. ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से सभी परिचित हैं और इस दिशा में छोटे-छोटे प्रयास भी बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं. इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना है, बल्कि समाज में हरित क्रांति के प्रति जन-जागरूकता फैलाना भी है. मौके पर नागरिकों से अपील किया गया कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगायें और उनकी जिम्मेदारी भी स्वयं उठायें, जिससे धरती को हरा-भरा और जीवन योग्य बनाये रखा जा सके. मौके कर वनरक्षी विपिन कुमार, शिक्षक विकाश कुमार, शिक्षिका जयंती कुमारी, सोनी, काजल, पूजा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
