निंद में थे लोग, अचानक लग गयी आग, गर्भवती महिला घायल, आधा दर्जन बकरी की झुलसकर मौत
निंद में थे लोग, अचानक लग गयी आग, गर्भवती महिला घायल, आधा दर्जन बकरी की झुलसकर मौत
लखीसराय. सदर प्रखंड के सालौनाचक वार्ड नंबर 10 में बुधवार की रात्रि साढ़े 11 बजे मकेश्वर पासवान के घर में अज्ञात कारण से अचानक आग लग गयी. इसमें घर में बंधे आधा दर्जन बकरी की झुलसकर मौत हो गयी. जबकि एक बाइक जलकर खाक हो गयी. गृह स्वामी एवं उनके परिवार गहरी नींद में होने के कारण उन्हें घर में आग लगने की भनक नहीं लगी. मकेश्वर पासवान की आठ माह की गर्भवती पुत्री भी झुलस कर घायल हो गयी. आग इतना विकराल रूप ले लिया कि उसे बुझाने के लिये लोगों को मौका भी नहीं मिल पाया. गृहस्वामी ने बताया कि आग लगने की खबर उन्हें देर से पता चला. आगलगी में मकेश्वर पासवान की घायल पुत्री का इलाज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन अधिक झुलसे होने के कारण उसे राजगीर के पावापुरी रेफर कर दिया. इधर, आगलगी की घटना के बाद पूर्व विधायक फुलेना सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उनकी आर्थिक मदद की. वहीं पीड़ित को मुआवजा दिलाने की ढांढस दिलाया. सीओ सुप्रिया आनंद घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी और न ही कोई राजस्व कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. घटनास्थल पर कर्मचारी से सामंजस्य में रहने वाले दिनेश कुमार को भेजा गया है. बताया जा रहा है राजस्व कर्मचारी एवं सीओ छूटी पर हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार ने बताया कि सालौनाचक की आगलगी की घटना की जानकारी उन्हें है. जिसे लेकर सीओ से रिपोर्ट मांगी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
