20 लीटर शराब के साथ एक तस्कर व 13 शराबी धराये

उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से एक शराब तस्कर व 13 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 22, 2025 6:43 PM

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से एक शराब तस्कर व 13 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सुरजीचक से बन्नूबगीचा बरारे निवासी सिकंदर मोदी के पुत्र बिट्टू कुमार को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कियागया. वहीं किऊल थाना क्षेत्र के बिछवे गुमटी के पास से गढ़ी विशनपुर निवासी आजु यादव के पुत्र पप्पू यादव, लोदिया निवासी अर्जुन साव के पुत्र संजीत साव, सुनील सिंह के पुत्र पिंटू कुमार, संतर मुहल्ला से संतर मुहल्ला वार्ड नंबर 13 निवासी शरण दास के पुत्र चंदन कुमार, पुरानी बाजार लोहरपट्टी वार्ड नबर 11 निवासी शंकर दास के पुत्र बबलू दास, पथला घाट निवासी लक्ष्मी डोम के पुत्र वाल्मीकि डोम, बड़ी दुर्गा स्थान के पास से शेखपुरा जिला के बहुआरा निवासी धनुषधारी यादव के पुत्र बटोरन यादव, मरांची निवासी जगदीश तांती के पुत्र राधेश्याम तांती, रामनगर निवासी महादेव तांती के पुत्र कृष्णनंदन तांती, बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया बाजार से बेगूसराय जिला के तेघरा अयोध्या नगर निवासी अमिताभ कुमार सिंह के पुत्र हिमांशु रंजन, रामप्रिय सिंह के पुत्र शशांक कुमार, रामकिशोर सिंह के पुत्र संजीव सिंह व पुरानी छावनी बड़हिया वार्ड नंबर 19 निवासी शिवबालक साव के पुत्र कुंदन कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है