कजरा में धूमधाम से मनाया गया निरंकारी सत्संग
कजरा में जमुई से आये निरंकारी ज्ञान प्रचारक ओमकार जी के स्वागत में शुक्रवार को जिला व अंतर जिला के निरंकारी सदस्यों ने कजरा ब्रांच के मुखी महात्मा श्री त्रिलोकी साव के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित निरंकारी भाई-बहन के बीच निरंकारी सत्संग धूमधाम से मनाया
सूर्यगढ़ा. कजरा में जमुई से आये निरंकारी ज्ञान प्रचारक ओमकार जी के स्वागत में शुक्रवार को जिला व अंतर जिला के निरंकारी सदस्यों ने कजरा ब्रांच के मुखी महात्मा श्री त्रिलोकी साव के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित निरंकारी भाई-बहन के बीच निरंकारी सत्संग धूमधाम से मनाया. सत्संग में गुरु गद्दी पर विराजमान महात्मा सह निरंकारी ज्ञान प्रचारक ओमकार जी ने सदगुरु माता सुदिक्षा सविंदर हरदेव सिंह जी महाराज के वचनों को सारगर्भित ढ़ंग से समझाते हुए बताया कि सत्संग वर्तमान को ही नहीं बल्कि भविष्य को भी संवारने का सशक्त माध्यम है. उन्होंने सेवा सुमिरन व सत्संग के महिमा को गंगा यमुना सरस्वती के मिलन स्वरुप मानव जीवन के लिए अति आवश्यक बताया.इस अवसर पर अनेकों भाई बहनों ने अपने गीत भजनों व विचारों द्वारा सद्गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर मुंगेर,जमुई व लखीसराय के निरंकारी भाई बहनों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया. सत्संग की समाप्ति के बाद प्रसाद के रूप में लंगर कर लोग अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
