नथनपुर में नौ दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ शुरु

प्रखंड अंतर्गत नथनपुर गांव में बुधवार से नौ दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 30, 2025 6:47 PM

प्रथम दिन 114 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

बड़हिया. प्रखंड अंतर्गत नथनपुर गांव में बुधवार से नौ दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. महायज्ञ के प्रथम दिन बुधवार की सुबह जगदंबा मंदिर से एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 114 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. सभी कन्याएं पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश लिए श्रद्धा भाव से यात्रा में शामिल हुई. कलश यात्रा जगदंबा स्थान से आरंभ होकर लोहिया चौक, बाइपास रोड, दरौक होते हुए गिरधरपुर स्थित यज्ञ स्थल तक पहुंची. इस दौरान पूरे रास्ते में भक्ति गीत गूंजते रहे और ग्रामीणों ने जगह-जगह जल व शरबत से कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं व लोगों का स्वागत किया. शोभा यात्रा का नेतृत्व परमानंद महाराज कर रहे थे. जिनके सान्निध्य में पूरा आयोजन संपन्न हो रहा है. यज्ञस्थल पर विशाल यज्ञशाला की स्थापना की गयी है, जहां प्रतिदिन वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन की प्रक्रिया संपन्न होगी. कथा वाचन के लिए विशेष रूप से अयोध्या से पधारे प्रख्यात संत सरोज दास महाराज उपस्थित हैं. वे यज्ञ के दौरान श्रीराम कथा का प्रवचन करेंगे. आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना हुआ है. यज्ञ के अवसर पर स्थल पर मेले का भी आयोजन किया गया है, जहां बच्चों के लिए झूले, खिलौने, मिठाइयों की दुकानें एवं अन्य आकर्षण मौजूद हैं. इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीणों की अहम भूमिका रही है. आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी रामप्रसाद कुमार, रामप्रवेश महतो, विनोद महतो, रामनाथ महतो, बलराम महतो, कपिल देव महतो, हर हर प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग आयोजन में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. आगामी नौ दिनों तक यज्ञ स्थल पर धार्मिक कार्यक्रम, कथा वाचन, भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा. समापन दिवस पर पूर्णाहुति के साथ भंडारा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है