केएसएस कॉलेज लखीसराय में खुला मुंगेर विश्वविद्यालय का विस्तार पटल, छात्रों को होगी साहूलियत
केएसएस कॉलेज लखीसराय में खुला मुंगेर विश्वविद्यालय का विस्तार पटल, छात्रों को होगी साहूलियत
लखीसराय. शहर के एकमात्र अंगीभूत कॉलेज कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय में मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के विस्तार पटल केंद्र का उद्घाटन कुलपति प्रो संजय कुमार ने किया. प्रभारी प्राचार्य डॉ गिरीशचंद्र पांडेय ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर कुलपति का स्वागत किया. कुलपति ने अपने संबोधन के माध्यम से केएसएस कॉलेज के अतिरिक्त अन्य महाविद्यालयों के सर्वांगीण विकास के लिये कई आवश्यक सुझाव दिये. कुलपति के इस पहल से केएसएस कॉलेज, बीएनएम कॉलेज बड़हिया, महिला महाविद्यालय बड़हिया, आरलाल कॉलेज लखीसराय, इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ, महात्मा गांधी बीएड-लखीसराय के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा. महाविद्यालय में वर्ग कक्ष की कमी को भी कुलपति ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत तक अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करा दिया जाना है. कहा कि इसके द्वारा विद्यार्थियों को सभी प्रकार के प्रमाण पत्र यथा-औपबंधिक प्रमाण पत्र, प्रोविजनल प्रमाण पत्र, बोनाफाइड और चरित्र प्रमाण पत्र के अलावा मूल प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र, पंजीयन पत्र तथा परिचय पत्र आदि जरूरी दस्तावेज सहजता प्राप्त हो सकेगा. सभी महाविद्यालयों में नेक ग्रेडिंग को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि कुछ आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध करा देने के बाद निश्चित रूप से इस महाविद्यालय को नेक ग्रेडिंग में अंक प्राप्त हो सकते हैं. नैक के बारे मे उन्होंने इसे एक ब्रांड बताया, जिसे मिल जाता है. उसकी लोकप्रियता खुद बढ़ जाती है. मनोविज्ञान की प्रध्यापिका डॉ स्मृति कुमारी व शिवांगी गुप्ता ने ऐसे कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दी. डॉ साकेत रवि व डॉ नीलू अगर्वाल ने अतिथि सहायक प्राध्यापक की समस्या पर कुलपति का ध्यान केंद्रित किया. दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार और रसायन विज्ञान के डॉ सुभासिष राय ने महाविद्यायालय के निरंतर विकास और प्राचार्य की इक्छा शक्ति से कुलपति को अवगत कराया. मौके पर उर्दू विभाग के डॉ आजम अयूबी तथा इतिहास विभाग के डॉ अनवर इकबाल ने पुष्पगुच्छ देकर सीसीडीसी दिवाकर सिंह का स्वागत किया. इस अवसर पर डॉ दीप्ति पांडेय, अमित किशोर, डॉ निर्मल कुमार आनंद सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
