लखीसराय में खुली मुंगेर विश्वविद्यालय की शाखा
कुलपति डॉ संजय कुमार ने छात्र हित का ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय स्तर के छात्र संबंधित समस्त कार्य लखीसराय के कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय में निष्पादित किये जाने की पहल की
लखीसराय. कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय, लखीसराय के प्रभारी प्राचार्य डॉ गिरीश चंद्र पांडेय के अनुरोध पर मुंगेर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ संजय कुमार ने छात्र हित का ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय स्तर के छात्र संबंधित समस्त कार्य लखीसराय के कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय में निष्पादित किये जाने की पहल की है. इस पहल से लखीसराय जिले के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार के प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय जाना नहीं पड़ेगा. उन्हें यह प्रमाण पत्र लखीसराय के केएसएस महाविद्यालय में अवस्थित विश्वविद्यालय के ”विस्तार पटल” से सहज रूप में प्राप्त हो सकेगा. इससे समय और पैसे की भारी बचत होगी. साथ ही विश्वविद्यालय मुख्यालय पर छात्रों के बढ़ते कार्यभार में भी कमी आ सकेगी. इस घोषणा से लखीसराय जिले के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल है. उपरोक्त जानकारी केएसएस कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डू निर्मल कुमार आनंद ने एक विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि 23 सितंबर 2025 को अपराह्न 1.30 बजे मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के ‘विस्तार पटल’ का शुभारंभ कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय, लखीसराय में कुलपति के द्वारा किया जायेगा. कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय की स्थापना 1966 में लखीसराय के महान स्वतंत्रता सेनानी कार्यानंद शर्मा की याद में किया गया था. कार्यानंद शर्मा का जन्म 1901 ई. में लखीसराय के सहूर गांव में हुआ था, उनकी मृत्यु वर्ष 1965 में मास्को में हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
