मां काली को दी भावभीनी विदाई

मां काली को दी भावभीनी विदाई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 22, 2025 5:21 PM

प्रतिमा का क्षेत्र भ्रमण कराने के बाद मननपुर तालाब में किया गया विसर्जन

विसर्जन शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह महिलाओं ने उतारी आरती, नम आंखों से दी विदाई

चानन. उच्च विद्यालय रेउटा के मैदान में स्थापित मां काली की प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को विधि-विधान के साथ धूमधाम से किया. इस दौरान प्रतिमा को पूजा स्थल से ट्रैक्टर पर लोड कर चुरामनबीघा होते हुए मननपुर गांव का भ्रमण कराते हुए मननपुर गांव के तालाब पहुंचकर विधि विधान के साथ पंडितों के द्वारा पूजा-अर्चना व आरती उतारी गयी. इससे पूर्व क्षेत्र भ्रमण के दौरान मां काली की प्रतिमा की जगह-जगह महिला श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की आरती उतारी. इस दौरान बेटी विदाई की गीत गाया जा रहा था. जय घोष के नारे से आसपास के सारा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश रजक, सचिव प्रमोद मंडल, कोषाध्यक्ष, नुनु लाल यादव, सुरेंद्र मंडल, मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, उपमुखिया मुरारी मेहता, नवीन कुमार सिंह, उप प्रमुख शिव नंदन बिंद, पवन बिंद, फुलौड़ी मंडल, रामविलास यादव, संजीत मिस्त्री, शंकर यादव, प्रकाश मंडल, जितेश सिंह सहित काली पूजा समिति मननपुर गांव के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है