मिशन शक्ति से महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बढ़ावा
मिशन शक्ति से महिला सशक्तीकरण को मिलेगा बढ़ावा
-हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना को लेकर एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का अयोजन किया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी मुक्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम का कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में बताया. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने प्रजेंटेशन के माध्यम से मिशन शक्ति एवं उनके अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाएं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं किशोरियों के सुरक्षा संरक्षा व सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है, ताकि कमजोर वर्ग, दिव्यांग, वंचित व उपेक्षित महिलाएं किशोरी को अल्पकालीन से लेकर दीर्घकालीन सेवाएं प्रदान या जानकारी दी जा सके. सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 181, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना, सखी निवास, शक्ति सदन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित कई अन्य योजनाओ के बारे में जानकारी दी. बाल संरक्षण के परामर्शी पंकज कुमार ने बताया कहा कि ये योजना विधवा महिलाओं के लिए है, जिनको 4000 रुपये प्रति माह की दर से 3 वर्षों तक दिया जाता है. आवंटन नहीं रहने के कारण अभी फिलहाल लाभुक के खाते में राशि नहीं जा रही है. कहा कि यह योजना अनाथ बच्चों के सशक्तीकरण के लिए जिसमें प्रतिमाह 1000 रुपये 18 वर्ष तक के आयु को मिलता है. पिपरिया प्रमुख प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ने बताया कि बेटियों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं. जिला के किसी भी कोना में यदि किन्हीं को असहाय लाचार महिला या बेटी मिले तो बतायें, हम भी मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं. मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार, पिपरिया प्रमुख लूसी देवी, लखीसराय सदर उप प्रमुख मणिकांत सिंह विभिन्न पंचायत के मुखिया गुलशन कुमार, रंजू देवी, कुंती देवी, रविराज, सुबोध कुमार, पंसस शैलेंद्र कुमार, अवध किशोर मेहता, अवधेश कुमार सहित दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
