बोढ़ना गांव में चल रही मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

बोढ़ना गांव में चल रही मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 29, 2025 6:30 PM

30 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल और हथियार बनाने की मशीनें बरामद लखीसराय. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के बोढ़ना गांव स्थित एक किराये के मकान में चल रही मिनी गन फैक्टरी का जिला पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. शनिवार को जिला पुलिस कप्तान अजय कुमार ने प्रेसवार्ता कर मामले की विस्तृत जानकारी दी. एसपी ने बताया कि 28 नवंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे सूर्यगढ़ा क्षेत्र के बोढ़ना स्कूल के पास से मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के खनका निवासी मोहम्मद हमीद के पुत्र मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद वादी थानाध्यक्ष भगवान के आवेदन पर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमें डीआईयू, पटना एसटीएफ, सूर्यगढ़ा थाना एवं लखीसराय थाना पुलिस को शामिल किया गया. टीम ने गिरफ्तार रफीक की निशानदेही पर जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी शमसुद्दीन अंसारी के पुत्र मोहम्मद रूस्तम अंसारी को एक अन्य किराये के मकान से गिरफ्तार किया. छापामारी के दौरान पुलिस ने हथियार निर्माण में उपयोग होने वाली भारी मात्रा में सामग्रियां बरामद कीं. बरामद सामग्री में तीस अर्द्धनिर्मित देसी पिस्तौल, अर्द्धनिर्मित बैरल, एक ऑटो, लेथ मशीन, ड्रीलिंग मशीन, ग्राइंडर तथा कई अन्य हथियार बनाने वाले उपकरण शामिल हैं. एसपी अजय कुमार ने बताया कि मोहम्मद रफीक का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी एक बार लखीसराय तथा एक बार मुंगेर जेल जा चुका है. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह फैक्टरी किसके निर्देश पर और कितने समय से संचालित हो रही थी. पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है