भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच रूपांतरण

यात्री सुरक्षा और आराम के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को लेकर पूर्व रेलवे ने पारंपरिक आईसीएफ यानि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कोचों को लिंक हॉफमैन बुश कोच में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 18, 2025 6:13 PM

भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच रूपांतरण यात्रियों को होगी सुविधा, आरामदायक सिद्ध होगा यात्रा लखीसराय.यात्री सुरक्षा और आराम के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को लेकर पूर्व रेलवे ने पारंपरिक आईसीएफ यानि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कोचों को लिंक हॉफमैन बुश कोच में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है. एलएचबी कोच यात्रियों को कई लाभ प्रदान करते हैं, जिससे उन्हें बेहतर यात्रा का अनुभव मिलता है. यह कोच अपनी बढ़ी हुई जगह, बेहतर यात्री सुविधाओं और बेहतर आराम के लिए प्रसिद्ध है. इन्ही सभी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आगामी 23 मार्च 2025 से भागलपुर व दानापुर से चलने वाली 13401 उप एवं 13402 डाउन भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आईसीएफ रैक को एलएचबी रैक में परिवर्तित करने का फैसला किया है. रेलवे के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि परिवर्तित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री अब बेहतर सुरक्षा उपायों और उच्च स्तर के आरामदायक यात्रा की उम्मीद कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है