24 को पटना में सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित होंगे लखीसराय एसपी
एसपी अजय कुमार को स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक (आईडी-2023) से अलंकृत किया गया था
लखीसराय. एसपी अजय कुमार को स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक (आईडी-2023) से अलंकृत किया गया था. इस उपलक्ष्य में 24 सितंबर 2025 बुधवार को पटना स्थित सरदार पटेल भवन में आयोजित होने वाले समारोह में उन्हें औपचारिक रूप से पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार समारोह में सभी पदक से अलंकृत पुलिस पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे. इस दौरान सम्मानित होने वालों को पदक और प्रशस्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. लखीसराय के लिए यह गौरव की बात है कि जिले के पुलिस कप्तान अजय कुमार को उनके बेहतरीन कार्य और उल्लेखनीय सेवा के लिए इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से नवाजा गया है. विदित हो कि एसपी अजय कुमार को जिस वर्ष 2023 में उन्हें सम्मान के लिए चयनित किया गया था, उस समय वे पटना में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. उनके सम्मान के लिए जिलेवासियों ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
