जदयू कार्यकर्ताओं ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

चांदन पंचायत के वार्ड नंबर बारह हरिजन टोला गादी में सोमवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | June 23, 2025 10:47 PM

चांदन.

चांदन पंचायत के वार्ड नंबर बारह हरिजन टोला गादी में सोमवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. जिसमें उपस्थित लोगों के बीच बिहार में चल रही डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मोहम्मद उमर नूरानी, जिला अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, बेलहर विधानसभा प्रभारी संजीव सिंह उपस्थित रहे. जनता दल यूनाइटेड के बेलहर विधानसभा प्रभारी संजीव सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में वर्ष 2005 में सरकार बनी है, तब से बिहार में बदलाव व चहुंमुखी विकास अनवरत जारी है. इस बैठक में जदयू पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर बरनवाल, मुमताज़ अंसारी, देवेंद्र मिस्त्री, बशीर अंसारी, उपेंद्र तुरी्, भूदेव मरांडी, सहदेव रमानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है