पानी भरे गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत

प्रखंड के बीरूपुर थाना क्षेत्र की गिरधरपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में सोमवार को एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 22, 2025 7:10 PM

बीरूपुर के गिरधरपुर पंचायत की घटना

बड़हिया. प्रखंड के बीरूपुर थाना क्षेत्र की गिरधरपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में सोमवार को एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. गिरधरपुर निवासी अशोक महतो उर्फ कारू की पांच वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी खेलने के दौरान घर के पास बने गहरे पानी के गड्ढे में गिर गयी. घटना के समय घर में बच्चे की निगरानी के लिए कोई नहीं था और बच्ची अचानक गड्ढे में जा गिरी. परिजनों के हल्ला करने पर पास ही मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची को गड्ढे से बाहर निकालकर तुरंत रेफरल अस्पताल बड़हिया लाये. अस्पताल पहुंचे पर चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग भी इस घटना से सदमे में हैं और बच्ची के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है