कार्यकर्ता एक रहेंगे तो मजबूत होगी कांग्रेस

जिला कांग्रेस कार्यालय चितरंजन आश्रम में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 30, 2025 7:12 PM

लखीसराय

. जिला कांग्रेस कार्यालय चितरंजन आश्रम में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने की. बैठक में जिसमें अतिथि के रूप प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक गण क्रमशः राजकुमार शर्मा, मिथिलेश शर्मा मधुकर, मो. तमन्ना, राजकुमार शर्मा ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ता के द्वारा किये गये हर घर में झंडा और चौपाल कार्यक्रम की समीक्षा की और संगठन के प्रति सभी को समर्पित रहने की बात कही. उपरोक्त लोगों ने कहा कि आप सभी एक रहेंगे तो कांग्रेस मजबूत होगी. मिथलेश कुमार मधुकर ने कहा राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना और गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किया. जिसका नतीजा हुआ कि केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना पर झुकना पड़ा. मो. तमन्ना ने कहा कि कांग्रेस एक विचार है. कांग्रेस जन जन में है. आप सभी कार्यकर्ता मजबूत है और लखीसराय का संगठन भी मजबूत है. कांग्रेस का यह सीट है और रहेगा. उसके बाद सभी पर्यवेक्षकों ने बारी बारी सभी कार्यकर्ता से मुलाकात की. जिनके समक्ष कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बातों को रखने का काम किया. कार्यक्रम में रामप्रवेश शर्मा, राजकुमार पासवान, ज्ञान गौरव कुमार, महेश प्रसाद सिंह, बिपिन कुशवाहा, उचित यादव, जय किशोर यादव, सुनील कुमार, विनय मेहता, धीरज कुमार, भरत राम, नजमूल हसन, खुर्शीद आलम, हाकीम पासवान, मनोज कुमार, अलख निरंजन, दयानंद दास, रामविलास सिंह, मनोज कुमार, मनोरंजन कुमार पप्पू, श्री कांत ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है