नगर निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को दें सर्वोच्च प्राथमिकता : विजय सिन्हा
सूबे के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के सभी नगर निकायों, बुडको (बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम) के परियोजना निदेशक व संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई
लखीसराय
. सूबे के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के सभी नगर निकायों, बुडको (बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम) के परियोजना निदेशक व संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना व नागरिक सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना था. बैठक में उपमुख्यमंत्री ने नगर निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर से जुड़ा विषय है. इस दिशा में बेहतर निगरानी व्यवस्था, नियमित निरीक्षण व सघन जांच सुनिश्चित करने का निर्देश नगर निकायों के पदाधिकारियों को दिया गया. साथ ही लापरवाही बरतने वाले संवेदकों व कर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही गयी. नगर निकायों में संचालित विभिन्न योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए उपमुख्यमंत्री ने योजना एवं पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नगर निकायों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की तकनीकी जांच करें, ताकि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके और मानकों से किसी प्रकार का समझौता न हो. बैठक में शहरी क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया. इस संबंध में संबंधित अंचलाधिकारी एवं नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे नगर क्षेत्र में सरकारी अतिक्रमित भूमि की पहचान कर 10 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करायें, ताकि आगे की कानूनी एवं प्रशासनिक कार्रवाई की जा सके.आवास योजना के त्वरित निष्पादन पर बल दिया
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री ने योजना के त्वरित निष्पादन पर बल दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों को शीघ्र लाभ उपलब्ध कराया जाय तथा योजना से संबंधित प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व प्रभावी निवारण सुनिश्चित किया जाय. इसी क्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया तथा योजना से लाभान्वित हुए वेंडरों की सूची सार्वजनिक डोमेन में जारी करने की बात कही गयी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे. बैठक में अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि विभिन्न योजनाओं के लाभुकों का औचक सत्यापन कराया जाय, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजनाओं का लाभ वास्तविक और पात्र व्यक्तियों तक ही पहुंच रहा है. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी मांगी गयी तथा इस दिशा में नवाचार और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया. इसके अतिरिक्त, बुडको द्वारा संचालित जल निकासी एवं अन्य वृहद परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत विमर्श किया गया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से नागरिकों को राहत मिल सके. बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
