केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने पैतृक गांव बड़हिया में मनाया छठ
कुछ लोग आज भी जाति और गांव की राजनीति कर रहे हैं
छठ पर्व के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए इंडी गठबंधन पर जमकर साधा निशाना बड़हिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने पैतृक गांव बड़हिया पहुंचे. उन्होंने अपने परिवार के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का उत्सव मनाया. इस अवसर पर उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और भगवान सूर्य से बिहार सहित पूरे देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में ईडी गठबंधन और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं को शर्मसार किया है. उन्होंने कहा कि अब फर्स्ट फेज का चुनाव होने वाला है और बिहार के नागरिकों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है कि वे किसे वोट देंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर जनता कांग्रेस या आरजेडी जैसी पार्टियों को वोट देती है तो विकास ठप रह जायेगा. गिरिराज सिंह ने कहा, “कुछ लोग आज भी जाति और गांव की राजनीति कर रहे हैं. मंगनी लाल मंडल और उनके जैसे लोग समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अगर लोग विकास और सामाजिक समरसता चाहते हैं तो उन्हें वास्तविक काम और नीतियों को देखना होगा. आज बिहार के हर कोने में सड़कें बनी हैं, पहले जहां लोगों को घंटों का सफर करना पड़ता था, अब डेढ़ घंटे में पटना पहुंचा जा सकता है. यह विकास का साक्षात प्रमाण है”. इस दौरान उन्होंने बिहारवासियों से विकास के पथ पर राज्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि केवल सड़कों की चमक ही नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में भी बहुत काम हुआ है, जिसे जनता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. —————————————————————– छठ पर्व पर बड़हिया के कॉलेज गंगा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भी कॉलेज घाट पहुंच किया अर्घ्य समर्पित जय छठी मैया के उद्घोष से गुंजायमान होता रहा वातावरण बड़हिया. लोक आस्था के महापर्व छठ के को अस्ताचलगामी व उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए बड़हिया के विभिन्न घाटों और पोखरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी पोखर, बीएनएम कॉलेज घाट, जैतपुर घाट सहित दर्जनों घाटों पर श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया. महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर डाला लिए सूर्य को नमन करती दिखीं. पूरे घाट क्षेत्र में श्रद्धालुओं के जयघोष से “जय छठी मइया” के उद्घोष गूंज उठे. चार दिवसीय छठ पूजा के अंतिम दिन बड़हिया नगर और प्रखंड क्षेत्र में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला. छठ पूजा की इस भव्य रस्म के अवसर पर प्रशासन ने सुरक्षा और स्वच्छता की पुख्ता व्यवस्था की थी. बड़हिया में तैनात पुलिस और नगर प्रशासन के कर्मचारी घाटों पर सतत निगरानी कर रहे थे ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी बड़हिया पहुंचे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात की और सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इसके बाद वे बीएनएम कॉलेज घाट गये और श्रद्धालुओं के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर छठ महापर्व का उल्लास साझा किया. इस साल छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पहले से अधिक सघन की गयी थी. घाटों के आसपास सफाई और यातायात की सुविधा के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त वाहन और स्टाफ तैनात किया. इस अवसर पर ग्रामीण और शहर के लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग ले रहे थे, जिससे चारों ओर सामाजिक और धार्मिक उत्सव का माहौल बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
