नगर परिषद बड़हिया की सामान्य बोर्ड बैठक 23 जुलाई को

नगर परिषद बड़हिया की सामान्य बोर्ड बैठक 23 जुलाई को

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 20, 2025 6:09 PM

बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया की ओर से 23 जुलाई 2025 को दोपहर 12:30 बजे परिषद कार्यालय के सभागार में सामान्य बोर्ड बैठक आहूत की गयी है. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद डेजी कुमारी करेंगी. बैठक में कुल 11 एजेंडों पर विचार-विमर्श किया जायेगा, जिनमें विभिन्न वार्डों से संबंधित विकास एवं मरम्मति कार्यों को स्वीकृति देने पर चर्चा होगी. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की जायेगी. प्रत्येक वार्ड से एक मरम्मति कार्य योजना प्रस्तुत करने पर विचार किया जायेगा. बैठक में वार्ड संख्या एक में प्यारे मांझी, करकु मांझी से पप्पू सिंह होते हुए ट्रांसफॉर्मर तक ह्यूम पाइप जल निकासी नाला निर्माण, वार्ड संख्या दो त्रिशुलधारी (सुरेंद्र सिंह) से देवेंद्र सिंह और निरंजन कुमार से अरुण सिंह तक कच्ची गली-नली की मरम्मति, वार्ड संख्या सात ओम सिंह के घर के पास दो एचपी समरसेबुल बोरिंग निर्माण, वार्ड संख्या 13 पाकड़तर ट्रांसफॉर्मर से शंकर पंडित होते हुए कुआं तक और मुनुरिका रजक से चंद्रमणि सिंह होते हुए रामचंद्र ठाकुर तक नाला सह ढक्कन मरम्मति कार्य, वार्ड संख्या 17 सामुदायिक भवन के पास दो एचपी समरसेबुल बोरिंग एवं शौचालय का निर्माण, वार्ड संख्या 18 कैलाश राम कुआं के पास दो एचपी समरसेबुल बोरिंग निर्माण, वार्ड संख्या 20 प्राथमिक विद्यालय खुशहाल टोला के पास खराब दो एचपी समरसेबुल बोरिंग की मरम्मत पर चर्चा की जायेगी. इसके अलावा अन्य विषयों पर भी सभापति की अनुमति से विचार किया जाएगा. नगर परिषद ने सभी सदस्यों से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि प्रस्तावित योजनाओं पर सहमति बनाकर कार्यान्वयन की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है