आंकड़ों की शुद्धता से ही भविष्य की विकास योजनाएं प्रभावी रूप से की जा सकेगी लागू: डीएम
समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ
सांख्यिकी विभाग द्वारा सातवीं लघु सिंचाई गणना, जल निकाय गणना से संबंधित आयोजित की गयी एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला
कार्यशाला में डीएम के द्वारा दिया गया कई दिशा निर्देश
लखीसराय. समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. यह प्रशिक्षण सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित सातवीं लघु सिंचाई गणना वर्ष 2023-24, जल निकाय गणना एवं ‘स्प्रिंग्स की पहली जनगणना’को लेकर हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में लघु सिंचाई साधनों, जल स्रोतों, विभिन्न प्रकार के जल निकायों तथा प्राकृतिक जलस्रोतों (स्प्रिंग्स) के वास्तविक एवं अद्यतन आंकड़ों का वैज्ञानिक संकलन सुनिश्चित करना था, ताकि राज्य एवं केंद्र सरकार की जल प्रबंधन एवं सिंचाई से जुड़ी योजनाओं के लिए विश्वसनीय डेटा उपलब्ध हो सके. डीएम ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सातवीं लघु सिंचाई गणना कृषि क्षेत्र में जल उपयोग, सिंचाई क्षमता तथा जल उपलब्धता के सटीक आकलन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने निर्देश दिया कि मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय कर्मी निर्धारित प्रपत्रों में सही, अद्यतन एवं भौतिक सत्यापन आधारित आंकड़े संग्रहित करें. उन्होंने कहा कि जल संसाधन से संबंधित आंकड़ों की शुद्धता से ही भविष्य की विकास योजनाएं प्रभावी रूप से लागू की जा सकेंगी. प्रशिक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अन्य विशेषज्ञों द्वारा गणना से संबंधित विभिन्न तकनीकी पहलुओं डेटा संकलन पद्धति, मोबाइल एप आधारित प्रविष्टि, जल निकायों की श्रेणीकरण प्रक्रिया एवं स्प्रिंग्स की पहचान पर विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रतिभागियों को फील्ड सर्वे के समय सावधानियां एवं गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये. कार्यक्रम में डीडीसी सुमित कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, डीएओ कुंदन कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राम विनोद प्रसाद यादव सहित जिले के सभी प्रखंडों के सांख्यिकी सहायक, प्रखंड स्तरीय कर्मी एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
————————————————————————————————-बिजली चोरी को लेकर आठ लोगों पर मामला दर्ज
विद्युत विभाग द्वारा रामगढ़ चौक थाना में चलाया गया छापेमारी अभियान
प्रतिनिधि, लखीसराय. विद्युत विभाग की टीम द्वारा जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव में सोमवार को बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. रामगढ़ चौक विद्युत आपूर्ति शाखा के कनीय विद्युत अभियंता अनुराग प्रियम के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल में शामिल मानव बल दिलीप कुमार, गौरव कुमार, नंदन कुमार, संजय यादव, विकास कुमार, राजेंद्र प्रसाद शामिल थे. जिनके द्वारा चलाये गये छापेमारी अभियान में आठ लोगों को बिजली चोरी करते पाये जाने पर उनपर जुर्माना लगाने के साथ ही उनके खिलाफ रामगढ़ चौक थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता श्री प्रियम ने बताया कि छापेमारी के दौरान बिजली चोरी के आरोप में नंदनामा गांव निवासी मो निजाम के पुत्र मो समीम पर 10 हजार 886 रुपये, मो. मनीर के पुत्र मो मुमताज पर चार हजार 829 रुपये, अब्दुल बारिक के पुत्र सलाउद्दीन मियां पर चार हजार 829 रुपये, लखन महतो के पुत्र नवल महतो पर सात हजार 944 रुपये, गोपाल कृष्णा की पत्नी बंटी देवी पर 16 हजार 187 रुपये, डोमन मिस्त्री के पुत्र दिनेश मिस्त्री पर तीन हजार 917 रुपये, भुनेश्वर शर्मा के पुत्र संजय मिस्त्री पर चार हजार 798 रुपये तथा स्व. मनीर मियां के पुत्र हनीफ मियां पर छह हजार 701 रुपये के राजस्व की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाते हुए रामगढ़ चौक थाना में मामला दर्ज कराया गया है. श्री प्रियम ने बताया कि इनमें से अधिकांश लोगों पर पूर्व से भी बिजली विभाग का लाखों रुपये बकाया है. ——————————————————————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
