फरार चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
फरार चार वारंटियों को किया गिरफ्तार
बड़हिया. स्थानीय थाना पुलिस चलाये गये समकालीन अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था और ये सभी गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे. थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. गिरफ्तार किये गये वारंटियों में जैतपुर के सत्यम कुमार, शिवम व बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 18 के अरविंद सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार एवं चतेन टोला खुटहा निवासी रामचरित्र सिंह के पुत्र बिरजू सिंह शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
