जिले के धार्मिक स्थलों पर खुलेगा फूलों का बाजार

जिले के धार्मिक स्थलों पर फूलों का बाजार बहुत जल्द खुलेगा. इसके लिए किसानों को परिभ्रमण सह प्रशिक्षण के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर स्थित केवीके भेजा गया है. किसानों के साथ प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी एवं सहायक तकनीकी पदाधिकारी को भी भेजा गया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 19, 2025 6:47 PM

आत्मा कृषि के द्वारा 20 किसानों को परिभ्रमण सह प्रशिक्षण के लिए भेजा बंगाल फूलों की खेती से किसान की होगी मोटी रकम की कमाई लखीसराय.जिले के धार्मिक स्थलों पर फूलों का बाजार बहुत जल्द खुलेगा. इसके लिए किसानों को परिभ्रमण सह प्रशिक्षण के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर स्थित केवीके भेजा गया है. किसानों के साथ प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी एवं सहायक तकनीकी पदाधिकारी को भी भेजा गया है. आत्मा निदेशक सह जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि 20 किसानों को फूल उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. किसानों को आर्थिक मजबूती के लिए फूलों की खेती कराना आत्मा की पहल है. उन्होंने कहा कि फूल की खेती कर किसान फूल को निर्यात कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए बंगाल के पूर्वी मेदनीपुर केवीके में किसानों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फूलों का बाजार जिले के धार्मिक स्थल बड़हिया के महारानी स्थान, अशोक धाम, श्रृंगी ऋषि धाम, जलपा स्थान समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर खोला जायेगा. फूलों में गुलाब, गेंदा एवं अन्य फूल की खेती करने के लिए किसान को प्रशिक्षित किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण आत्मा योजना 2024-25 के तहत कराया जा रहा है. इससे किसानों के लिए रोजगार सृजन के साथ साथ गाढ़ी कमाई का भी स्रोत बनेगा. जिला लेखापाल पंकज कुमार पांडे ने बताया कि कृषकों को चयनित कर आत्मा के द्वारा परिभ्रमण सह प्रशिक्षण भेजा गया है. किसानों का प्रशिक्षण 21 मार्च तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है