उत्पाद पुलिस ने पांच शराब तस्कर व 20 शराबियों को किया गिरफ्तार
शराब तस्करों के पास से देसी व विदेशी शराब भी बरामद की है
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तस्कर व शराबियों के खिलाफ चलाया वृहत छापेमारी अभियान लखीसराय. उत्पाद थाना की पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार की शाम से शुक्रवार की सुबह तक शराब तस्करों व नशेड़ियों के खिलाफ चलाये गये सघन छापेमारी अभियान के दौरान जहां पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, वहीं 20 लोगों को शराब के नशे में भी पकड़ा है. वहीं शराब तस्करों के पास से देसी व विदेशी शराब भी बरामद की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि जिले के हलसी थाना क्षेत्र के बकियाबाद में छापेमारी के दौरान वहीं के वार्ड नंबर छह निवासी हरिचरण चौधरी के पुत्र उमेश चौधरी को एक लीटर देसी शराब, तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट में छापेमारी के दौरान उसी गांव के स्व. जागो चौधरी के पुत्र शुकर चौधरी को दो लीटर देसी शराब, लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी स्व. सीताराम यादव के पुत्र निरंजन यादव को दस लीटर बीयर एवं आठ सौ एमएल देसी शराब, अमहरा थाना क्षेत्र के तिलोखर में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी सियाराम राम के पुत्र सुधीर राम को पांच सौ एमएल देसी शराब तथा किऊल थाना क्षेत्र के किऊल में छापेमारी के दौरान बेगूसराय जिला व थाना क्षेत्र के सोनवर्षा वार्ड नंबर तीन निवासी रवींद्र यादव के पुत्र घनश्याम कुमार को 6.480 लीटर विदेशी शराब व दो लीटर बीयर के साथ गिरफ्तार शराब तस्करी के आरोप में किया गया है. इसके साथ ही सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के सूर्यगढ़ा में छापेमारी के दौरान सूर्यगढ़ा से ही सीतल यादव के पुत्र मनोज कुमार एवं मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी झकसू यादव के पुत्र सुमित कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के कजरा से आधा दर्जन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महसोनी गांव निवासी स्व. अमरनाथ मंडल के पुत्र पिंटू कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर निवासी नरेश मंडल के पुत्र सौराज सम्राट, कजरा निवासी शंकर पंडित के पुत्र अनुज कुमार, मानिकपुर थाना क्षेत्र के मौलानगर शेरपुर निवासी मो. शमीम के पुत्र शाहिद रौशन, कजरा थाना क्षेत्र के बड़ी मुसहरी निवासी रामजी मांझी एवं उसी मुहल्ले के रामबालक मांझी के पुत्र श्रवण चौधरी शामिल हैं. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के ही लखना मोड़ से चार लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया है. जिसमें सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानुचक गांव निवासी सुरेश पासवान के पुत्र मनोहर कुमार, मानुचक गांव निवासी कांत महतो के पुत्र मिथलेश कुमार व लैलून महतो के पुत्र गौतम कुमार तथा सूर्यगढ़ा निवासी गणेश महतो के पुत्र रवि कुमार शामिल है. वहीं बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया में छापेमारी के दौरान पटना जिला के मरांची थाना क्षेत्र के राजेश नगर मालपुर निवासी कृत बिंद के पुत्र कपिल कुमार उर्फ कपिल बिंद, बड़हिया थाना क्षेत्र के खुशहाल टोला वार्ड नंबर 14 निवासी भगवान राम के पुत्र मनु कुमार व प्रमोद महतो के पुत्र प्रभु कुमार, पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के हाजीपुर बेलौर निवासी भास्कर ठाकुर के पुत्र चुन्नु कुमार उर्फ कुमार गौरव, उसी थाना क्षेत्र के दयाचक निवासी श्रवण कुमार के पुत्र विक्की कुमार, जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के टेंगहारा निवासी अनिरूद्ध सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार सिंह, लखीसराय थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी बाल्मीकि पासवान के पुत्र प्रदीप कुमार एवं संजय कुमार के पुत्र छोटू कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
