नंदपुर गांव में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी, एक व्यक्ति जख्मी

नंदपुर गांव में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर गोलीबारी हुई. ताजा घटना मंगलवार अपराह्न करीब 8:30 बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां दो राउंड गोली चलायी गयी

By DHIRAJ KUMAR | June 17, 2025 10:24 PM

सूर्यगढ़ा.

नंदपुर गांव में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर गोलीबारी हुई. ताजा घटना मंगलवार अपराह्न करीब 8:30 बजे की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां दो राउंड गोली चलायी गयी. एक गोली नंदपुर गांव के रहने वाले सुनील सिंह के पुत्र अमरेश सिंह के पैर में लगी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक घायल का लखीसराय के ममता इमरजेंसी हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है. गोली लगने से अमरेश सिंह नामक व्यक्ति जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए लखीसराय भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है