कचरे की ढेर में लगी आग, किया विकराल रूप धारण
दुकानें इसकी चपेट में आ सकती थी. जिस समय अगलगी हुई,
दुकानदारों ने मोटर चालू कर बुझाया आग चानन. प्रखंड के मननपुर बाजार में रखे कचरे की ढेर में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी, जो धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया. जिससे आसपास के दुकानों पर खतरा मंडराने लगा. जानकारी के अनुसार रामावतार साहू के दुकान के पीछे कचरा में आग लगायी गयी थी, लोगों को पता नहीं था कि यह विकराल रूप धारण कर लेगा स्थानीय लोगों द्वारा अगर आग को नहीं बुझाया जाता तो कई दुकानें इसकी चपेट में आ सकती थी. जिस समय अगलगी हुई, उसी समय फायर ब्रिगेड की गाड़ी को स्थानीय लोगों द्वारा बुलाया जा रहा था, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची. जिसके बाद दुकानदारों ने मोटर चालू कर आग पर काबू पाया. समय रहते हुए आग को नहीं बुझाया जाता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
