पोल में बांधकर पिटाई मामले में तीन लोगों पर प्राथमिकी

जिले में शनिवार को पोल में एक युवक को बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले में स्थल की जांच पुलिस प्रशासन ने की

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 21, 2025 9:43 PM

लखीसराय.

जिले में शनिवार को पोल में एक युवक को बांधकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामले में स्थल की जांच पुलिस प्रशासन ने की, जो अमहरा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव का निकला. ववायरल वीडियो के आधार पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोल में युवक को बांधकर पिटाई कर रहे व्यक्ति की पहचान बभनगामा निवासी रूपेश सिंह के पुत्र जयजयराम कुमार के रूप में की गयी है, इसके अलावा इस मामले में दो अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले को पुलिस संज्ञान में आते ही मारपीट के आरोपियों को भनक लग गयी और घर से फरार हो गये. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है