नामावली की शुद्धता व पारदर्शिता करें सुनिश्चित : आयुक्त
नामावली की शुद्धता व पारदर्शिता करें सुनिश्चित : आयुक्त
वीसी ने कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी को ले की बैठक
लखीसराय. समाहरणालय स्थित एनआइसी के सभाकक्ष में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सह आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार की अध्यक्षता में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी के लिए एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल द्वारा कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के अद्यतन कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नामावली की शुद्धता व पारदर्शिता सुनिश्चित की जाय. पात्र नये स्नातक मतदाताओं के नाम अनिवार्य रूप से जोड़े जायें. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाये रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस क्रम में सभी प्रखंड स्तर पर विशेष अभियान चलाकर स्नातक मतदाताओं को नामांकन के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया. साथ ही, मतदाता सूची में त्रुटियों के निराकरण, दोहरे नामों की जांच व सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करने पर बल दिया गया. आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक बीडीओ अपने प्रखंड में निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रस्तुत करें, ताकि आयोग को अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जा सके. बैठक में लखीसराय से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र, उप निर्वाची पदाधिकारी 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र सह एसडीएम प्रभाकर कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू नाथ, उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित संबंधित पदाधिकारियों के साथ शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
