शिक्षक-अविभावक गोष्ठी में बच्चों की उपस्थिति पर दिया जोर
शिक्षक-अविभावक गोष्ठी में बच्चों की उपस्थिति पर दिया जोर
सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी दिसंबर से छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति होगी अनिवार्य, 75 फीसद उपस्थिति से कम पर वंचित होंगे सरकारी योजनाओं से मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा शिक्षांचल अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय अमरपुर में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की अंतिम शनिवार को आयोजित होने वाली शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी शनिवार को संपन्न हुई. संगोष्ठी में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयीय वातावरण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में दैनिक उपस्थिति पर विशेष जोर दिया गया. विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ विभाष्कर किरण ने बताया कि बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में अब छात्र-छात्राओं की उपस्थिति विद्यालय में उपलब्ध कराए गए टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज की जाएगी. इस प्रक्रिया में बच्चों का फेस रिकॉग्निशन भी शामिल होगा. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को समय पर विद्यालय भेजें, ताकि उनकी उपस्थिति दर्ज हो सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी छात्र या छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम रहती है, तो वे सरकारी लाभकारी योजनाओं से वंचित हो सकते हैं और परीक्षा का फॉर्म भी नहीं भर पाएंगे. डॉ. किरण ने बताया कि छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति प्रक्रिया दिसंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी. संगोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावकों के साथ स्थानीय सरपंच, शिक्षक बबलू कुमार, कैलाश मंडल, राजेश कुमार, राजेश पासवान, रियाज अहमद, नमिता भारद्वाज समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. अभिभावकों ने भी विद्यालय प्रशासन को सहयोग का आश्वासन देते हुए छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
