टूटकर गिरा बिजली प्रवाहित तार, आपूर्ति बाधित

टूटकर गिरा बिजली प्रवाहित तार, आपूर्ति बाधित

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 27, 2025 12:23 AM

चानन. प्रखंड के संग्रामपुर-भंडार गांव जानेवाली सड़क पर शनिवार को तेज हवा व बारिश होने के कारण बिजली का तार गिर गया. गनीमत रही कि विद्युत प्रवाहित तार कवर किया हुआ था. इस कारण कोई अनहोनी नहीं हुई. बिजली विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि उसे ठीक करने के लिए बिजली विभाग के कर्मी को भेजा गया है और उसे बहुत जल्द ठीक कर दिया जाएगा. बताते चलें कि जिस स्थान पर तार गिरा है वह भंडार, संग्रामपुर, कुराव, महुलिया, मननपुर, चुरामनबीघा गांव के सैकड़ों लोग उसी रास्ते से गुजरते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है