जिले में अब चलेगा शीतलहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

पिछले तीन दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने के कारण लोग अलाव व गर्म कपड़ों से ठंड से बचने की कोशिश में लगे हैं

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 21, 2025 11:22 PM

लखीसराय.

पिछले तीन दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने के कारण लोग अलाव व गर्म कपड़ों से ठंड से बचने की कोशिश में लगे हैं. जिले में अब घना कोहरा का अनुमान लगाया जा रहा है, हालांकि कोहरे के बाद दोपहर में सूर्यदेव के दर्शन होने की संभावना जतायी जा रही है. जिससे को सुबह शाम का पारा और भी नीचे आने की संभावना बनी है. हालांकि विगत तीन दिनों से पूरा क्षेत्र कोहरे में समाया हुआ है, लेकिन अब और भी घना कोहरा छाने की संभावना जतायी जा रही है, जिससे कनकनी का असर और भी बढ़ सकता है. मौसम विभाग की माने तो वर्तमान का ठंड एवं धूप का दर्शन 22 दिसंबर तक होने की संभावना नहीं है. 22 दिसंबर के बाद घना कोहरा छाने की मौसम विभाग का अनुमान लगाया जा रहा है. इस तरह के मौसम से गेहूं एवं बिना फूल के फसल को फायदे पहुंचा सकते है. जबकि आलू के फसल को पाला मारने का डर लगा हुआ रहता है. इस तरह के मौसम में झुलसा बीमारी भी होती है. जिससे बचाव के लिए किसानों को कृषि बैज्ञानिक के सलाह पर समय समय पर दवा का उपयोग करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है