जिला शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन 11 को

जिला शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन 11 को

By DHIRAJ KUMAR | May 9, 2025 11:36 PM

लखीसराय. जिला शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एवं वित्तीय वर्ष 2023-2024 एवं 2024-2025 में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय कोष एवं सुदृढिकरण को लेकर करोड़ो के घोटाला के विरुद्ध निष्पक्ष जांच का नहीं होना, हिमांशु का नाम सार्वजनिक नहीं होना, कार्यालय से संचिका गायब करने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं करने के खिलाफ आगामी 11 मई को शहीद द्वार के निकट इंडिया गठबंधन उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक का पुतला दहन करेगा. उक्त आशय की जानकारी इंडिया गठबंधन के जिला सदस्य सह अधिवक्ता रजनीश कुमार ने देते हुए बताया कि पुतला दहन कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है