नवटोलिया गांव के वार्ड तीन व चार में पेयजल संकट, बीडीओ से की शिकायत

नवटोलिया गांव के वार्ड तीन व चार में पेयजल संकट, बीडीओ से की शिकायत

By SHUBHASH BAIDYA | October 6, 2025 10:32 PM

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के नवटोलिया गांव स्थित वार्ड नंबर 3 व 4 में इन दिनों नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. नल जल योजना के ऑपरेटर की मनमानी के कारण करीब 500 की आबादी वाले इस टोले के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं. नल जल योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों ने पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता को भी मौखिक और लिखित रूप से जानकारी दी, लेकिन सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने ग्रामीणों की पुकार को नहीं सुनी. इधर सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने रजौन प्रखंड के बीडीओ को लिखित आवेदन देकर एक बार फिर अंतिम चेतावनी देते हुए मामले में हल निकालने को कहा है. अन्यथा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि पंप ऑपरेटर की मनमानी के कारण पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है. इधर यह बात भी सामने आ रही है कि ठेकेदार ने पंप ऑपरेटर को मानदेय ही नहीं दे रहा है, यही वजह है, की उसने पानी सप्लाई बंद कर दी है. इधर ग्रामीण रघुबीर पासवान, निशा देवी, बबलू पासवान, मंजू देवी, कुंदन पासवान, सोनी देवी, सुमा देवी, मुन्नी देवी, मन्नू पासवान, सुभाष पासवान, दिलीप शर्मा, चांदनी देवी, चंदन शर्मा, नीतू देवी, जितेंद्र शर्मा, सुबोध तांती, राकेश सिंह, कृष्णदेव सिंह, उग्रमोहण सिंह, शंकर यादव, मीना देवी, माणिक लाल, राजेंद्र पासवान, संतोष शर्मा, अनोखा देवी, कृति कुमारी सहित करीब तीन दर्जन से भी ज्यादा लोगों ने रजौन के बीडीओ को लिखित शिकायत कर इस समस्या के निदान की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है