डॉ उदय शंकर होंगे राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा श्री सम्मान 2025 से सम्मानित

डॉ उदय शंकर मिलेगा राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा श्री सम्मान

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 7:34 PM

सूर्यगढा़ देश की राजधानी दिल्ली में 12 अक्तूबर 2025 को सूर्यगढा प्रखंड के किरणपुर ग्राम निवासी डॉक्टर उदय शंकर सम्मानित होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार ह्यूमन राइट एंड सोशल जस्टिस की टीम द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से सिर्फ 30 चिकित्सकों को उनके द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा. डॉक्टर उदय शंकर को निम्नलिखित कार्यों के लिए उन्हें राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा श्री सम्मान 2025 से सम्मानित किया जाएगा.उन्हें कोविड-19 के दौरान लोगों को अलग-अलग गांव में जाकर जागरूक करने और कोरंनटाइन में मौजूद लोगों को सामाज हित में सहयोग करने के लिए प्रेरित करने, 400 से अधिक स्कूलों में दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन लगातार पिछले 10 वर्षों से बिहार के अलग-अलग जिलों में करते रहने, भारतीय सैनिकों को लगातार 8 वर्षों से निशुल्क दंत चिकित्सा सेवा करने, बिहार के ग्रामीण क्षेत्र एवं कम विकसित क्षेत्रों में निशुल्क दंत चेकअप कैंप सह दवाइयां का वितरण करने के कारण इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है