मंदिर, ठाकुरबाड़ी और पर्यटन विकास को लेकर डीएम ने की पहल
नगर में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से शनिवार को श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया
बड़हिया.
नगर में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से शनिवार को श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नगर क्षेत्र के मंदिर एवं ठाकुरबाड़ी समितियों के सदस्यों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने गहन मंथन किया. पीयूष कुमार झा के संचालन में हुई इस बैठक में एसडीएम प्रभाकर कुमार, बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. नगर के विभिन्न मंदिरों और ठाकुरबारियों से जुड़े समिति सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी. परिचर्चा के दौरान नागरिकों ने नगर की प्रमुख समस्याओं और आवश्यकताओं से प्रशासन को अवगत कराया. विशेष रूप से मां जगदंबा मंदिर को नगर की सांस्कृतिक और आर्थिक धरोहर बताते हुए कहा गया कि यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ती है, जिससे स्थानीय व्यापार और रोजगार को लाभ मिलता है. वहीं मंगलवार, शनिवार और रविवार को अत्यधिक भीड़ के कारण मंदिर मार्ग पर पैदल चलना भी कठिन हो जाता है. इसका मुख्य कारण अतिक्रमण को बताया गया, जिससे श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बैठक में आस्था के साथ-साथ सुव्यवस्था बनाये रखने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया गया. मंदिरों में चढ़ावे की पारदर्शिता, मोबाइल के प्रयोग, व्यवस्था सुधार और बेहतर प्रबंधन जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई. जिलाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि यह कार्य तात्कालिक नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास से ही सफल होगा. उन्होंने सुझाव दिया कि नगर क्षेत्र के सभी मंदिरों, ठाकुरबारियों और धर्मशालाओं का एक समग्र डाटाबेस तैयार किया जाय, जिसमें भूमि विवरण, संरक्षक, समिति के वर्तमान व पूर्व सदस्य, आय-व्यय, धार्मिक गतिविधियां और धार्मिक न्यास से पंजीकरण से जुड़ी जानकारी शामिल हो. डीएम ने कहा कि इससे धार्मिक एवं आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ नगर और प्रखंड की आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी. अंत में जगदंबा मंदिर समिति के सदस्यों ने युवाओं और नये लोगों को समिति से जोड़ने का समर्थन किया. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने पर सहमति बनी. निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार 28 दिसंबर को एक विस्तृत बैठक आयोजित कर सभी संभावित उपायों पर व्यापक चर्चा की जायेगी. बैठक में जयशंकर सिंह उर्फ भादो बाबू, डॉ. सत्येंद्र अरुण, मिथिलेश प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, विनय कुमार झा, श्याम नंदन सिंह, विकास कुमार, रामप्रवेश कुमार, सुजीत कुमार, अंकुश कुमार, प्रवीण कुमार झुन्नु, मनीष कुमार, अंजनी कुमार, संजीव कुमार, नवीन कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
